सोच समझ कर करे मतदान और अवश्य करें क्योंकि आपके वोट ना देने से गलत व्यक्ति चुनाव जीत सकता है |
- Dr. A K Yadav

- Oct 16, 2019
- 1 min read
एक बार होस्टल कैंटीन वाले के रोज़ रोज़ नाश्ते में आलू पूरी दे देने से परेशांन 80 लोगो ने हॉस्टल वार्डन से शिकायत की और नाश्ता बदलने को कहा ....
100 में से सिर्फ 20 लोग ऐसे थे जिनको आलू पूरी ही बहुत पसंद थी और वो लोग चाहते थे कि आलू पूरी ही रोज़ नास्ते में बननी चाहिए ..
बाकी के 80 लोग जिन्हें आलू पूरी बिल्कुल भी पसन्द नहीं थी वे नास्ते में परिवर्तन चाहते थे.
वार्डन ने उन सबको वोट करके अपना नास्ता खुद तय करने को कहा
उन 20 लोगो ने जिनको आलू पूरी बहुत पसंद थी उन्होंने आलू पूरी के लिए वोट किया बाकी बचे 80 लोगो ने आपस में कोई सामंजस्य नहीं रखा और आपस में कोई वार्तालाप भी नहीं किया और अपनी बुद्धि एवम् विवेक से अपनी रूचि अनुसार सबने अपना अपना वोट दिया।
12 ने डोसा चुना, 16 ने परांठा, 14 ने रोटी, 12 ने ब्रेड बटर, 10 ने नूडल्स, 6 ने ब्रेड पकोड़ा और 10 ने दलिया को वोट दिया....
अब सोचो
क्या हुआ होगा ?
उस कैंटीन में आज भी वो 80 लोग रोज़ नास्ते में आलू पूरी ही खाते है जिन्हें आलू पूरी बिल्कुल भी पसन्द नहीं थी ....
आपका वोट आपका अधिकार
Comments