आतंकवादियों का विरोध करें, कश्मीर क्षेत्र के निवासियों का नहीं।
- Dr. A K Yadav

- Aug 7, 2019
- 1 min read
सभी से निवेदन है कि कश्मीरी महिलाओं या किसी धर्म या सम्प्रदाय विशेष के व्यक्ति पर अभद्र तरीके से टिप्पणी न करें। कश्मीर की माँ-बहनों पर की गई टिप्पणी, स्त्रीयों के प्रति हमारी संकुचित मानसिकता को प्रदर्शित करती है। जमीन के प्लॉट ख़रीदने बेचने का जो धंधा शुरू हो चुका है उसे भी बन्द करें।
कश्मीर के लोगों को साफ़ सन्देश जा रहा है कि देश के कुछ लोगों की नियत सिर्फ और सिर्फ दो चीजों पर है , एक तो कश्मीर की लड़कियां और दूसरी वहाँ की जमीन। इन संदेशों का फायदा पाकिस्तानी समर्थित लोग उठा सकते हैं।
सरकार के फैसले से सहमत या असहमत हो सकते हैं, पर राष्ट्रीय दृष्टिकोण से उसके लिए बाधा तो न बनें। प्रधानमंत्री मोदी जी ने जो फैसला लिया है वह बहुत ऐतिहासिक फैसला है। इस फैसले को मजाक में न जाने दें।
भारत का एक ज़िम्मेदार नागरिक होने के नाते आपको यह जानना होगा कि सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी समर्थित अलगाववादी सक्रिय हो चुके हैं। ये वो लोग हैं, जो भारतीय प्रधानमंत्री के निर्णय से खुश नहीं है और भ्रामक वीडियो सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं। कृपया कोई भी वीडियो पोस्ट करने से पहले उसकी सत्यता अवश्य जांच लें। यह देश आपका है खुशी मनाएं लेकिन अपने आसपास निगाह रखें। ऐसे समय में हर भारतीय नागरिक की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है।
आतंकवादियों का विरोध करें, कश्मीर क्षेत्र के निवासियों का नहीं।
जय हिंद जय भारत
Comments